सौ प्रखंडों में कांग्रेस अध्यक्ष का मनोनयन
सौ प्रखंडों में कांग्रेस अध्यक्ष का मनोनयनसंवाददाता, पटना प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य के सौ प्रखंडों में विभिन्न नेताओं को पार्टी की कमान सौंप दी है. प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता एचके वर्मा ने बताया कि मुजफ्फरपुर, अरवल, शिवहर, बांका, गया, सहरसा, वैशाली एवं जहानाबाद जिलों के करीब एक सौ प्रखंड अध्यक्षों के मनोनयन पर […]
सौ प्रखंडों में कांग्रेस अध्यक्ष का मनोनयनसंवाददाता, पटना प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य के सौ प्रखंडों में विभिन्न नेताओं को पार्टी की कमान सौंप दी है. प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता एचके वर्मा ने बताया कि मुजफ्फरपुर, अरवल, शिवहर, बांका, गया, सहरसा, वैशाली एवं जहानाबाद जिलों के करीब एक सौ प्रखंड अध्यक्षों के मनोनयन पर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अशोक चौधरी ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है. इन जिलों के जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्षों को निदेश दिया गया है कि प्रखंड कांग्रेस कमिटी के नव मनोनीत अध्यक्षों को तुरत कार्यभार प्रदान कर कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान एवं संगठन के अन्य कार्यों में गति लाने का प्रयास करें.आज आयेंगे डा शकील अहमदपटना. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव डा शकील अहमद पांच दिनों के दौरे पर 20 दिसंबर को पटना पहुंच रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एचके वर्मा ने बताया कि डा शकील अहमद 20 दिसंबर को पटना रहेंगे. 21 दिसंबर को मधुबनी के लिये सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे. 22 दिसम्बर को विधायक भावना झा के अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे. वे 24 दिसंबर की शाम राजधानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली लौट जायेंगे.