डॉक्टर व नर्स पर गैर इरादतन हत्या का केस
डॉक्टर व नर्स पर गैर इरादतन हत्या का केस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत डॉक्टर को अस्पताल से हटाया गया, एएनएम को विभाग ने किया निलंबित मृतक महिला के पति ने थावे थाने में दर्ज कराया प्राथमिकी, छापेमारी हुई तेज फोटो न. 11संवाददाता, थावे थावे प्राथमिक […]
डॉक्टर व नर्स पर गैर इरादतन हत्या का केस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत डॉक्टर को अस्पताल से हटाया गया, एएनएम को विभाग ने किया निलंबित मृतक महिला के पति ने थावे थाने में दर्ज कराया प्राथमिकी, छापेमारी हुई तेज फोटो न. 11संवाददाता, थावे थावे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम द्वारा बंध्याकरण किये जाने के बाद एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने चिकित्सक और एएनएम पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. मृत महिला प्रियंका देवी के पति पवन कुमार तिवारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. परिजनों ने चिकित्सा पदाधिकारी डॉ टीएन सिंह और एएनएम गीता देवी पर लापरवाही से इलाज करने के कारण महिला की मौत होने का आरोप लगाया है. उधर स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच करने के बाद चिकित्सा पदाधिकारी को पीएचसी से हटा कर सदर अस्पताल भेज दिया, जबकि एएनएम गीता देवी को निलंबित कर दिया गया है. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ विंदेश्वर प्रसाद शर्मा ने इसकी पुष्टि की. घटना के बाद से ही नर्स और चिकित्सक अस्पताल छोड़ कर फरार हैं. थावे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. परिजनों ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि थावे पीएचसी में बंध्याकरण के लिए बुधवार को कैंप लगाया गया था. थावे थाने के चीतू टोला निवासी पवन कुमार तिवारी की पत्नी प्रियंका देवी को ऑपरेशन के लिए लाया गया. अस्पताल में कार्यरत एएनएम गीता देवी ने महिला का ऑपरेशन अपने निजी क्लिनिक में कराने की बात कही, जिसका विरोध कर परिजन सरकारी अस्पताल में ही ऑपरेशन कराने पर अड़ गये. अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ टीएन सिंह द्वारा महिलाओं का ऑपरेशन करना था, लेकिन डॉक्टर की मौजूदगी में एएनएम गीता देवी ने ऑपरेशन कर दिया. इसके बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी. चिकित्सक से इसकी शिकायत करने पर आनन-फानन में एंबुलेंस बुला कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रियंका देवी को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद उग्र परिजन और ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा कर सीवान – गोपालगंज एनएच-85 पर आगजनी कर सड़क जाम कर दी थी. एएनएम के निजी क्लिनिक पर भी तोड़फोड़ की गयी थी.