15 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
15 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार उचकागांव. पुलिस ने वृंदाबन गांव में छापेमारी कर शराब के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पदाधिकारी त्रिभुवन शुक्ला रात्रि गश्ती के दौरान वृदांबन चकराहा टोला पहुंचे थे. इसी बीच थानाध्यक्ष नवीन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि गांव में शराब का अवैध कारोबार चल रहा […]
15 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार उचकागांव. पुलिस ने वृंदाबन गांव में छापेमारी कर शराब के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पदाधिकारी त्रिभुवन शुक्ला रात्रि गश्ती के दौरान वृदांबन चकराहा टोला पहुंचे थे. इसी बीच थानाध्यक्ष नवीन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि गांव में शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर जब पुलिस ने छापेमारी की, तो अमरजीत मुसहर की पलानी से 400 एमएल की 24 बोतलों के साथ धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं, बासकित मुसहर को 400 एमएल की 10 बोतल देसी शराब एवं दो लीटर स्पिरिट के साथ गिरफ्तार किया गया. मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारी त्रिभुवन शुक्ला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.