शक्षिक नियोजन में धांधली, पंचायत सचिवों पर होगी कार्रवाई

शिक्षक नियोजन में धांधली, पंचायत सचिवों पर होगी कार्रवाई.. पंचायत सचिवों को 24 घंटे का अल्टिमेटम संवाददता, पंचदेवरीनियोजन इकाइयों की मनमानी अब नहीं चलेगी. शिक्षा विभाग की आंखों में धूल झोंकनेवाली नियोजन इकाइयों के विरुद्ध विभाग ने कमर कस ली है. नियोजन इकाइयों को नियोजन से संबंधित कागजात विभाग को उपलब्ध कराना ही होगा. इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 7:38 PM

शिक्षक नियोजन में धांधली, पंचायत सचिवों पर होगी कार्रवाई.. पंचायत सचिवों को 24 घंटे का अल्टिमेटम संवाददता, पंचदेवरीनियोजन इकाइयों की मनमानी अब नहीं चलेगी. शिक्षा विभाग की आंखों में धूल झोंकनेवाली नियोजन इकाइयों के विरुद्ध विभाग ने कमर कस ली है. नियोजन इकाइयों को नियोजन से संबंधित कागजात विभाग को उपलब्ध कराना ही होगा. इसे लेकर पंचदेवरी के बीइओ मुजफ्फर इमाम ने नियोजन इकाई खाल गांव, महुंअवां, मझवलिया, भगवानपुर, सिकटिया, मगहिया, सेमरिया, बनकटिया तथा कुइसा खुर्द के पंचायत सचिवों को 24 घंटे के अंदर 2003, 2005, 2006, 2008 एवं 2012 में शिक्षकों के नियोजन से संबंधित अभिलेख कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसमें लापरवाही बरतनेवाले पंचायत सचिवों पर विभाग सख्त कार्रवाई करेगा. इससे पूर्व निगरानी समिति द्वारा शिक्षकों के अभिलेखों की जांच के क्रम में शिक्षा विभाग द्वारा नियोजन इकाइयों से इन अभिलेखों की मांग की गयी थी, जो अब तक विभाग को प्राप्त नहीं हो सका है. प्रखंड की अधिकतर नियोजन इकाइयों द्वारा काउंसेलिंग सूची, रोस्टर पंजी एवं प्रतीक्षा सूची विभाग को उपलब्ध नहीं करायी गयी है, जिसे गंभीरता से लेते हुए विभाग ने यह कदम उठाया है.

Next Article

Exit mobile version