हथुआ में पिटाई के बाद मनचला पुलिस के हवाले

हथुआ में पिटाई के बाद मनचला पुलिस के हवाले युवती ने दिखाया साहस, तो पकड़ा गया युवकलोगों ने मनचले को दौड़ा-दौड़ा कर पीटासंवाददाता, हथुआअनुमंडल कार्यालय समीप एक छात्रा के साथ छेड़खानी की गयी. छात्रा ने साहस का परिचय दिया, तो मौके पर लोगाें ने मनचले को पकड़ कर उसकी जम कर धुनाई की तथा पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 7:38 PM

हथुआ में पिटाई के बाद मनचला पुलिस के हवाले युवती ने दिखाया साहस, तो पकड़ा गया युवकलोगों ने मनचले को दौड़ा-दौड़ा कर पीटासंवाददाता, हथुआअनुमंडल कार्यालय समीप एक छात्रा के साथ छेड़खानी की गयी. छात्रा ने साहस का परिचय दिया, तो मौके पर लोगाें ने मनचले को पकड़ कर उसकी जम कर धुनाई की तथा पुलिस के हवाले कर दिया. रुपनचक गांव की एक छात्रा मीरगंज स्थित कोचिंग से पढ़ कर घर जा रही थी. इसी दौरान अनुमंडल के समीप नहर के पास मठिया गांव के मनचला छेड़खानी करने लगा. छात्रा ने उसका जम कर विरोध किया. हल्ला सुन कर लोग इकट्ठा हो गये तथा मनचले को पकड़ कर जम कर उसकी धुनाई कर दी गयी. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मनचले को हिरासत में ले लिया. छात्रा के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मठिया गांव के धर्मेंद्र कुमार को जेल भेज दिया है. छात्रा के साहस की लोगों ने सराहना की है.

Next Article

Exit mobile version