छापेमारी टीम के जाते ही खुलने लगीं दुकानें

छापेमारी टीम के जाते ही खुलने लगीं दुकानें विजयीपुर. कहते हैं कि ‘तू डाल-डाल, तो मैं पात-पात’ कुछ ऐसा ही हाल है विजयीपुर में दवा दुकानदारों का हाल. स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी के बाद फिर से विजयीपुर में वही हाल देखने को मिल रहा है. पहले की तरह ही दवा की अवैध दुकानें संचालित हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 7:53 PM

छापेमारी टीम के जाते ही खुलने लगीं दुकानें विजयीपुर. कहते हैं कि ‘तू डाल-डाल, तो मैं पात-पात’ कुछ ऐसा ही हाल है विजयीपुर में दवा दुकानदारों का हाल. स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी के बाद फिर से विजयीपुर में वही हाल देखने को मिल रहा है. पहले की तरह ही दवा की अवैध दुकानें संचालित हो रही हैं. बता दें कि गोपालगंज के औषधि निरीक्षक बृजमोहन प्रसाद ने गुरुवार को विजयीपुर के मझवलिया बाजार में छापेमारी कर बिना लाइसेंस की दवा दुकान चला रहे दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया था. टीम के अाते ही विजयीपुर की लगभग सभी अवैध दुकानें बंद हो गयी थीं, लेकिन जैसे ही टीम वापस गयी, फिर से अवैध कारोबारी अपनी-अपनी दुकानें खोल कर बैठ गये. वहीं दूसरी तरफ गिरफ्तार दवा व्यवसायी कृष्ण कुमार को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version