बैकुंठपुर में मनी भिखारी ठाकुर की जयंती

बैकुंठपुर में मनी भिखारी ठाकुर की जयंती बैकुंठपुर. दिघवा दुबौली स्थित विवेकानंद विद्या स्थली स्कूल में भिखारी ठाकुर की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. विपिन बिहारी सिंह बैकुंठपुरी की अध्यक्षता में भिखारी ठाकुर की रचनाओं का बखान किया गया. आवेला आषाढ़ जब सतावे रे बटोहिया…की प्रस्तुति व पूर्वी गीतों के अंतरा का धाह ठंड में लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 8:25 PM

बैकुंठपुर में मनी भिखारी ठाकुर की जयंती बैकुंठपुर. दिघवा दुबौली स्थित विवेकानंद विद्या स्थली स्कूल में भिखारी ठाकुर की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. विपिन बिहारी सिंह बैकुंठपुरी की अध्यक्षता में भिखारी ठाकुर की रचनाओं का बखान किया गया. आवेला आषाढ़ जब सतावे रे बटोहिया…की प्रस्तुति व पूर्वी गीतों के अंतरा का धाह ठंड में लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर अवधेश कुमार सिंदुरिया, मीनू मस्तान, विजय बहादुर यादव, मुन्ना मुस्कान, राजेश्वर प्रसाद, स्कूल के डायरेक्टर रामबाबू सिंह, शशि रंजन सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version