डीसीएलआर ने किया औचक निरीक्षण

डीसीएलआर ने किया औचक निरीक्षण पंचदेवरी. डीसीएलआर नुरूल एन ने शुक्रवार को कई विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. जांच के क्रम में प्राथमिक विद्यालय परसौनी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुंअवां में काफी अनियमितताएं पायी गयीं. इन विद्यालयों में बच्चों की संख्या काफी कम थी, जबकि उपस्थिति अधिक दर्ज की गयी थी. विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 8:25 PM

डीसीएलआर ने किया औचक निरीक्षण पंचदेवरी. डीसीएलआर नुरूल एन ने शुक्रवार को कई विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. जांच के क्रम में प्राथमिक विद्यालय परसौनी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुंअवां में काफी अनियमितताएं पायी गयीं. इन विद्यालयों में बच्चों की संख्या काफी कम थी, जबकि उपस्थिति अधिक दर्ज की गयी थी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1,2, 4 एवं 8 की जांच के क्रम में यह पाया गया कि वहां भी बच्चों की संख्या काफी कम है. ग्रामीणों ने इन केंद्रों का संचालन सही ढंग से नहीं होने का आरोप लगाया. डीसीएलआर ने संबंधित केंद्रों की सेविकाओं को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया.