आपसी विवाद में पांच घायल पीएचसी में भरती

आपसी विवाद में पांच घायल पीएचसी में भरती बैकुंठपुर. दिघवा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये हैं. घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया है. इनमें धनेश्वरी कुवर, लीलावती देवी, मनीष कुमार, नीपू कुमारी व नीतीश कुमार शामिल हैं. इधर, घर पर चढ़ कर मारपीट करने के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 6:21 PM

आपसी विवाद में पांच घायल पीएचसी में भरती बैकुंठपुर. दिघवा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गये हैं. घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया है. इनमें धनेश्वरी कुवर, लीलावती देवी, मनीष कुमार, नीपू कुमारी व नीतीश कुमार शामिल हैं. इधर, घर पर चढ़ कर मारपीट करने के खिलाफ सात लोगों को नामजद कर हीरा प्रसाद की पत्नी मुसमात धनेश्वरी कुंवर ने कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.नाला निर्माण में धांधली पर भड़के ग्रामीणबैकुंठपुर. परसौनी पंचायत में नवनिर्मित नाला दो माह के भीतर ध्वस्त हो जाने के खिलाफ ग्रामीणों ने मोरचा खोल दिया है. खोरमपुर खुर्द गांव में 14 वीं वित्तीय राशि से इसी साल सितंबर में पंचायत सचिव ने नाला बनवाया. ग्रामीणों की शिकायत है कि निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने के कारण नाला पूर्णत: ध्वस्त हो गया है. 4 लाख 75 हजार की राशि से नाला निर्माण कार्य पर ग्रामीण अनियमतिता का आरोप लगाकर जांच कर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं. आवेदको में रुपेश कुमार सिंह, सुरेश सिंह, रंजीत सिंह, अमीत सिंह, मनीष सिंह, रामलोचन सिंह आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version