200 मीटर रेस में अफजल ने मारी बाजी
200 मीटर रेस में अफजल ने मारी बाजी (फोटो के साथ आवश्यक)ज्ञान भारती की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न लड़कियों में साइका रही अव्वल फोटो नं-10गोपालगंज. शहर के हनुमान गढ़ी राजेंद्र वाटिका स्थित ज्ञान भारती स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ. इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन […]
200 मीटर रेस में अफजल ने मारी बाजी (फोटो के साथ आवश्यक)ज्ञान भारती की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न लड़कियों में साइका रही अव्वल फोटो नं-10गोपालगंज. शहर के हनुमान गढ़ी राजेंद्र वाटिका स्थित ज्ञान भारती स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ. इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. 200 मीटर रेस के सीनियर बालक वर्ग में अफजल को प्रथम, अभय को द्वितीय तथा उज्ज्वल को तृतीय पुरस्कार दिया गया. वहीं, बालिका वर्ग में साइका को प्रथम, सानिया को द्वितीय तथा दीप्ति को तृतीय स्थान मिला. इसी कड़ी में 200 मीटर रेस के जूनियर बालक वर्ग में रवि को प्रथम, सोनू को द्वितीय तथा अताउर को तृतीय पुरस्कार दिया गया. वहीं, बालिका वर्ग में आयशा को प्रथम, ब्यूटी को द्वितीय तथा सना इरशाद को तृतीय स्थान मिला. प्ले ग्रुप में अमरजीत, सौरभ, समीर, सपना , गौरी तथा अपराजिता विजयी रहे. इस मौके पर क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ, जिसमें येलो ग्रुप ने व्हाइट ग्रुप को हरा दिया. करार्ट में बेहतर प्रदर्शन के लिए अभय और सानिया को सर्वश्रेष्ठ वस्तु पुरस्कार से नवाजा गया. बच्चों को कराटे की ट्रेनिंग मास्टर सोनू ने दी. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गुप्ता राजेश कुमार ने कहा कि बच्चों के शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जरूरी है. उक्त अवसर विद्यालय की शिक्षिका वंदना, वर्षा, वीणा, बबीता, ब्यूटी, अमरजीत, सौम्या, नगमा आदि उपस्थित थे.