बेंगलुरु योद्धास का सामना पंजाब रायल्स से

बेंगलुरु योद्धास का सामना पंजाब रायल्स सेनोएडा. अब तक तीन में से दो मैच हार चुके बेंगलुरु योद्धास को प्रो कुश्ती लीग में रविवार को पंजाब रॉयल्स से कड़ी चुनौती मिलेगी. सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए योद्धास को हर हालत में पंजाब टीम को हराना होगा. बेंगलुरु के प्रदर्शन का दारोमदार विश्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 6:22 PM

बेंगलुरु योद्धास का सामना पंजाब रायल्स सेनोएडा. अब तक तीन में से दो मैच हार चुके बेंगलुरु योद्धास को प्रो कुश्ती लीग में रविवार को पंजाब रॉयल्स से कड़ी चुनौती मिलेगी. सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए योद्धास को हर हालत में पंजाब टीम को हराना होगा. बेंगलुरु के प्रदर्शन का दारोमदार विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता पाव्लो ओलिनिक और यूलिया रेटकेविच के साथ आइकन खिलाड़ी नरसिंह यादव और बजरंग पूनिया पर होगा. लॉस वेगास विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता नरसिंह और उदीयमान सितारे पंजाब के प्रवीण राना के बीच पुरुषों के 74 किलोवर्ग में भिड़ंत देखने लायक होगी. दूसरी ओर पंजाब अभी तक तीन में से दो मैच जीत चुका है. उसकी उम्मीदें विश्व चैंपियन ब्लादीमिर के, वेसिलिसा एम और प्रवीण पर होंगी. महिलाओं के 53 किलोवर्ग में बेंगलुरु की ललिता शेरावत का सामना पंजाब की प्रियंका फोगाट से होगा. पंजाब की आइकन खिलाड़ी और कप्तान गीता फोगाट अभी तक प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सकी है. वह कल विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता यूलिया से खेलेगी.

Next Article

Exit mobile version