गोपालगंज पेज वन- मानवाधिकार आयोग ने रसोइया प्रकरण की जांच की

गोपालगंज पेज वन- मानवाधिकार आयोग ने रसोइया प्रकरण की जांच कीफोटो – 5 – विधवा रसोइये का बयान दर्ज करते मानवाधिकार आयोग के एसपीशिक्षकों और बच्चों से टीम ने की पूछताछकल्याणपुर . बरौली प्रखंड के कल्याणपुर मिडिल स्कूल में शनिवार को मानवाधिकार आयोग की टीम विधवा रसोइया सुनीता कुंवर का आंसू पोछने पहुंची. आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 6:22 PM

गोपालगंज पेज वन- मानवाधिकार आयोग ने रसोइया प्रकरण की जांच कीफोटो – 5 – विधवा रसोइये का बयान दर्ज करते मानवाधिकार आयोग के एसपीशिक्षकों और बच्चों से टीम ने की पूछताछकल्याणपुर . बरौली प्रखंड के कल्याणपुर मिडिल स्कूल में शनिवार को मानवाधिकार आयोग की टीम विधवा रसोइया सुनीता कुंवर का आंसू पोछने पहुंची. आयोग के समक्ष रसोइया अपनी पीड़ा सुना कर फफक पड़ी. आयोग की टीम ने पीड़ित रसोइये का बयान दर्ज कर लिया . आयोग की तरफ से आये एसपी एसएम वकील अहमद के समक्ष सुनीता कुंवर ने कहा कि मैंने छह वर्षों तक इस विद्यालय में रसोइये के पद पर काम किया. कहीं कोई शिकायत नहीं मिली. गांव के कुछ लोग मुझ पर गलत इरादा रखते हैं. इसको लेकर मुझ पर गलत आचरण का आरोप लगा कर गांव से निकाल देने की तैयारी चल रही है. स्कूल से मुझे निकाल दिया गया. मैं डीएम साहब के जनता दरबार में गयी. इसके बाद मुझे पुन: बहाल किया गया. जब काम करने आयी, तो बुधवार को विधवा होने का आरोप लगा कर स्कूल से हटाने के लिए हंगामा शुरू कर दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, एसडीपीओ मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, एमडीएम प्रभारी अब्दुस सलाम अंसारी तथा बरौली के एमडीएम प्रभारी राजीव कुमार के समक्ष रसोइये का बयान दर्ज करने के बाद आयोग के अधिकारियों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक निखिलेश्वर कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षकों तथा छात्रों से अलग-अलग बयान कलमबद्ध किया. आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है तथा अपनी रिपोर्ट भी सरकार को देगी. विधवा की सुरक्षा को लेकर भी एसडीपीओ मनोज कुमार को आयोग ने सजग किया. हालांकि शुक्रवार को डीएम राहुल कुमार रसोइये से मिड डे मील बनवा कर छात्रों के साथ खाते हुए ग्रामीणों को चेतावनी भी दे चुके हैं. उन्होंने दुबारा ऐसी हरकत होने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version