सोनिया-राहूल की राजनीतिक छवि धूमिल करने की साजिश: अशोक
सोनिया-राहूल की राजनीतिक छवि धूमिल करने की साजिश: अशोक केंद्र कर रही सरकारी तंत्र का दुरूपपयोगपूरे राज्य में जिला मुख्यालय पर दी गयी धरनासंवाददाता,पटनानेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को घसीटने व साजिश के तहत बदनाम करने के खिलाफ राज्य भर में जिला मुख्यालय पर कांग्रेसियों ने धरना दिया. […]
सोनिया-राहूल की राजनीतिक छवि धूमिल करने की साजिश: अशोक केंद्र कर रही सरकारी तंत्र का दुरूपपयोगपूरे राज्य में जिला मुख्यालय पर दी गयी धरनासंवाददाता,पटनानेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को घसीटने व साजिश के तहत बदनाम करने के खिलाफ राज्य भर में जिला मुख्यालय पर कांग्रेसियों ने धरना दिया. राजधानी पटना में धरना स्थल गर्दनीबाग में तीन घंटे धरना पर बैठ कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी . कांग्रेसियों ने मोदी सरकार सत्ता का दुरूपयोग बंद करने, व्यापमं घोटाले, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व राजस्स्थान में हुए घाेटाले का जवाब देने, कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश बंद करने आदि का नारा लगाया. धरना को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा़ अशोक चौधरी ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत केन्द्र की मोदी सरकार सोनिया गांधी व राहुल गांधी को फंसा रही है. उनकी बढ़ रही राजनीतिक छवि को धूमिल करने की साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पहले इनफोर्समेन्ट डायरेक्टर ने सोनिया गांधी व राहुल गांधी को क्लीन चिट दिया था, लेकिन बाद में क्लीन चिट देने वाले आयोग को बदलकर दूसरे आयोग का गठन किया गया. केंद्र सरकार सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर रही है. कांग्रेस को भारत के संविधान व न्यायपालिका में पूरा विश्वास है . श्री चौधरी ने कहा कि केंद्र अपने रवैये में बदलाव नहीं लाती है तो कांग्रेस संघर्ष तेज करेगी. उन्होंने धरना को सफल बनाने के लिए कांग्रेसियों को धन्यवाद दिया. धरना में राज्य सरकार के मंत्री डा़ मदन मोहन झा व अवधेश कुमार सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा व चन्दन बागची, विधायक अमिता भूषण, कांग्रेस बंटी चौधरी, अमित कुमार टुन्ना,विनय वर्मा, व सिद्धार्थ, पूर्व मंत्री विश्वमोहन शर्मा, कृपानाथ पाठक, राजेश राठौड़, नरेन्द्र कुमार, डा़ हरखु झा,डा़ अजय कुमार सिंह, प्रेमचन्द्र मिश्र, ब्रजेष पाण्डेय, डा़ अम्बुज किशोर झा, एच के वर्मा, जया मिश्रा, विनोद कुमार सिंह यादव, सुमन कुमार मल्लिक, तारानंद सादा ,द्विवेदी सुरेंद्र, शरीफ रंगरेज, रंजीत झा, प्रो़ वीणा कर्ण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए. प्रदेष कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों में भी धरना का आयोजन किया गया. पश्चिम चम्पारण में विधायक मदन मोहन तिवारी, किशनगंज में डा़ मो़ जावेद, कटिहार में पूनम पासवान व भोजपुर में संजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में धरना दिया गया.
