शक्षिा परिसर में 15 को होगा अष्टयाम
शिक्षा परिसर में 15 को होगा अष्टयाम सदस्यीय समिति का हुआ चयन 16 जनवरी को होगा कवि सम्मेलन गोपालगंज. जिला शिक्षा परिसर में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा संघ की एक संयुक्त बैठक धर्मनाथ तिवारी की अध्यक्षता में हुई. संचालन डॉक्टर सुशील कुमार सिंह ने किया. इस दौरान सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के आलोक में […]
शिक्षा परिसर में 15 को होगा अष्टयाम सदस्यीय समिति का हुआ चयन 16 जनवरी को होगा कवि सम्मेलन गोपालगंज. जिला शिक्षा परिसर में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा संघ की एक संयुक्त बैठक धर्मनाथ तिवारी की अध्यक्षता में हुई. संचालन डॉक्टर सुशील कुमार सिंह ने किया. इस दौरान सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के आलोक में जिला शिक्षा परिसर में 15 जनवरी को अष्टयाम का आयोजन किया जायेगा. 16 जनवरी को कवि सम्मेलन होगा. अष्टयाम की तिथि तथा रूपरेखा पर चर्चा की गयी. प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया गया कि उक्त तिथि को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्य अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन अच्छी तरह करेंगे एवं कोष की व्यवस्था की जायेगी. कोषाध्यक्ष के रूप में धर्मनाथ तिवारी चयनित किये गये. मौके पर अवध बिहारी सिंह, कैलाश राय, तरुणेश्वर कुमार राय, प्रकाश नारायण, नवनीत मिश्र, राजीव लोचन ओझा, नीलमणि शाही, शिवेंद्र कुमार, जमशेद आलम, प्रतिभा तिवारी, किरण कुमारी, आशा पाठक, राहुल पटेल ,जीतेंद्र राय, राजीव मिश्र, कमलेश कुमार, राम बाबू गुप्ता, राजेंद्र द्विवेदी, नीलेश सिंह, सत्येंद्र कुमार राय, मनोज कुमार, प्रदीप सिंह, शाहीन मुमताज, शंभु शर्मा, राकेश भारती, श्रीनाथ ओझा, वंशीधर मिश्र, लालदीप राय, शंभु सिंह, कमला कांत ठाकुर व सैयद इमाम आदि थे. इसकी जानकारी प्रधान सचिव शिक्षक संघ अवध बिहारी सिंह ने दी.