शक्षिक संघ करायेगा अष्टयाम, चलायेगा भंडारा
शिक्षक संघ करायेगा अष्टयाम, चलायेगा भंडारा गोपालगंज. नियोजित शिक्षक संघ की गोपालगंज इकाई के द्वारा शिक्षा विभाग परिसर में अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया है. वहीं, अष्टयाम के पश्चात भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया. इसको लेकर शिक्षकों की एक बैठक शिक्षा विभाग परिसर में हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि 16 जनवरी […]
शिक्षक संघ करायेगा अष्टयाम, चलायेगा भंडारा गोपालगंज. नियोजित शिक्षक संघ की गोपालगंज इकाई के द्वारा शिक्षा विभाग परिसर में अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया है. वहीं, अष्टयाम के पश्चात भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया. इसको लेकर शिक्षकों की एक बैठक शिक्षा विभाग परिसर में हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि 16 जनवरी से अष्टयाम शुरू होगा एवं 17 जनवरी को पूर्णाहुति के साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन किया जायेगा. 17 जनवरी की संध्या राम विवाह एवं देवी जागरण का आयोजन किया गया है. बैठक में सुशील कुमार सिंह, प्रकाश नारायण, नीलमणि शाही, सत्येंद्र कुमार, राहुल पटेल, रामबाबू गुप्ता, कमलेश कुमार, विजय यादव, संजीव तिवारी, अनिल शर्मा, प्रतिभा तिवारी, कुमारी शोभा, आशा पाठक, किरण गुप्ता, शाहीन प्रवीन, अशोक सिंह, सुदीश कुमार, आलोक कुमार सिंह, सुनील कुमार, मंटू राय, दीनानाथ साह, नन्हे सिंह, पंकज शुक्ल, गीतांशु पांडेय, अमरेश कुमार अादि मौजूद थे.