अगलगी में दो गरीबों की गृहस्थी राख

अगलगी में दो गरीबों की गृहस्थी राख दस हजार नकद समेत अन्य सामान जल कर राखफोटो – 21सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के मनियारा नयाटोला में दीये से लगी आग में दो गृहस्थियां जल कर राख हो गयीं. दस हजार रुपये नकद समेत लाखों की क्षति हुई. आग पर ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद काबू पाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 6:56 PM

अगलगी में दो गरीबों की गृहस्थी राख दस हजार नकद समेत अन्य सामान जल कर राखफोटो – 21सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के मनियारा नयाटोला में दीये से लगी आग में दो गृहस्थियां जल कर राख हो गयीं. दस हजार रुपये नकद समेत लाखों की क्षति हुई. आग पर ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद काबू पाया. ठंड के इस मौसम में दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने के विवश हो गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हर दिन की तरह शनिवार की रात खा-पी कर ब्रम्हा यादव और राजेश यादव के परिजन सो गये थे. आधी रात में दीये से लगी आग में ब्रम्हा यादव के दस हजार रुपये नकद, गेहूं, कपड़ा, बरतन, बिछान सब कुछ जल गया. इस आग में दोनों परिवार के अरमान और सपने भी जल गये. आसपास के लोगों ने सहयोग किया.