एकात्ममानववाद के संकल्प के साथ भाजपा का प्रशक्षिण वर्ग संपन्न

एकात्ममानववाद के संकल्प के साथ भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग संपन्नसंवाददाता. पटना. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्ममानववाद के संकल्प के साथ भाजपा का पोलो रोड में दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग रविवार को संपन्न हो गया. यहां से प्रशिक्षण प्राप्त लोग जिला से लेकर मंडल स्तर पर प्रशिक्षण देंगे. दूसरे दिन के पहले सत्र में पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 7:11 PM

एकात्ममानववाद के संकल्प के साथ भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग संपन्नसंवाददाता. पटना. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्ममानववाद के संकल्प के साथ भाजपा का पोलो रोड में दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग रविवार को संपन्न हो गया. यहां से प्रशिक्षण प्राप्त लोग जिला से लेकर मंडल स्तर पर प्रशिक्षण देंगे. दूसरे दिन के पहले सत्र में पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कार्यकर्ताओं के पद्धति पर विचार रखा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा संवाद कायम रहना चाहिए. उन्होंने संवाद, प्रवास आदि पर विस्तार से अपनी बातें रखीं.पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दूसरे सत्र में सामाजिक समरसता पर कार्यकर्ताओं को बताया. उन्होंने कहा कि संगठन से लेकर समाज तक में पिछड़ों , महिलाओं को उचित जगह और स्थान मिलना चाहिए. तीसरे सत्र में महेशचंद्र शर्मा ने एकात्ममानववाद के दर्शन पर विचार रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने की. इस मौके पर प्रशिक्षण प्रभारी विमल प्रकाश भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version