विधायक करेंगे कांग्रेस की संपत्तियों की देखभाल

विधायक करेंगे कांग्रेस की संपत्तियों की देखभाल जगन्नाथ प्रसाद राय की अध्यक्षता में बनी भूसंपदा कमेटीसंवाददाता,पटनापटना सहित राज्य भर में जगह-जगह कांग्रेस की संपत्तियों की देखभाल के लिए पुरानी कमेटी में फेर बदल करते हुए नयी कमेटी बनायी गयी है. कमेटी में विधायकों को संपत्ति की देखभाल करने के लिए जिम्मेवारी सौंपी गयी है. पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 7:11 PM

विधायक करेंगे कांग्रेस की संपत्तियों की देखभाल जगन्नाथ प्रसाद राय की अध्यक्षता में बनी भूसंपदा कमेटीसंवाददाता,पटनापटना सहित राज्य भर में जगह-जगह कांग्रेस की संपत्तियों की देखभाल के लिए पुरानी कमेटी में फेर बदल करते हुए नयी कमेटी बनायी गयी है. कमेटी में विधायकों को संपत्ति की देखभाल करने के लिए जिम्मेवारी सौंपी गयी है. पूर्व विधायक जगन्नाथ प्रसाद राय की अध्यक्षता में भुसंपदा कमेटी बनी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा़ अशोक चौधरी ने नयी कमेटी का पुनर्गठन किया है. कमेटी में कुमार संजय सिन्हा समन्वयक बनाये गये हैं. भू संपदा कमेटी में विधायकों सहित अन्य को सदस्य बनाया गया है. पटना प्रमण्डल में बक्सर के विधायक संजय कुमार तिवारी के अलावा गौतम कुमार को जिम्मेवारी मिली है. मगध प्रमण्डल में विधायक राजेश कुमार राम व आनन्द शंकर, सारण प्रमण्डल में सुनील सिंह व कुंतल कृष्ण, तिरहुत प्रमण्डल में विधायक अमित कुमार टुन्ना व विनय वर्मा, दरभंगा प्रमण्डल में विधायक भावना झा व डा़ पुरूषोत्तम मिश्र, कोशी प्रमण्डल में डा़ तारानंद सादा व केशर कुमार सिंह, भागलपुर प्रमण्डल में विधायक अमिता भूषण, मुंगेर प्रमण्डल में बंटी चौधरी व सौरभ निधि व पूर्णिया प्रमण्डल में विधायक पूनम पासवान व मो़ अफाक आलम सदस्य बनाये गये हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एच के वर्मा ने यह जानकारी दी. भूसंपदा कमेटी के अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद राय ने बताया कि कमेटी राज्य भर में कांग्रेस की संपत्ति के बारे में बयोरा प्राप्त करेगी. कमेटी द्वारा देखा जायेगा कि कहां जमीन की रशीद नहीं कटा है. इसके अलावा टैक्स नहीं जमा हो रहा है. इन सभी चीजों का पता लगायेगी.

Next Article

Exit mobile version