रेल किराया वृद्धि के फैसले के खिलाफ आप ने किया विरोध-प्रदर्शन

रेल किराया वृद्धि के फैसले के खिलाफ आप ने किया विरोध-प्रदर्शन आप ने प्रधान मंत्री व रेल मंत्री के भेजा किराया वृद्धि वापस लेने के लिए पत्र संवाददाता, पटना रेल किराया एवं माल-भाड़े में वृद्धि किये जाने का आम आदमा पार्टी ने कड़ा विरोध किया है. आप ने रविवार को पटना में इस फैसले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 7:11 PM

रेल किराया वृद्धि के फैसले के खिलाफ आप ने किया विरोध-प्रदर्शन आप ने प्रधान मंत्री व रेल मंत्री के भेजा किराया वृद्धि वापस लेने के लिए पत्र संवाददाता, पटना रेल किराया एवं माल-भाड़े में वृद्धि किये जाने का आम आदमा पार्टी ने कड़ा विरोध किया है. आप ने रविवार को पटना में इस फैसले के खिलाफ विरोध-मार्च निकाला और रेल मंत्री सुरेश प्रभु का पुतला- दहन किया. आप पार्टी के नेता मनोज कुमार ने पांच से 12 वर्ष तक के बच्चों का किराया एक अप्रैल से हाॅफ के बजाय फूल करने के रेल मंत्रालय के निर्णय को आम उपभोक्ताओं की जेब काटने वाला उपक्रम करार दिया है. उन्होंने कहा कि रेलवे टिकट आरक्षण नीति में भी कई फेर-बदल किये गये हैं, जो कहीं के भी आम जनता के लिए लाभकारी नहीं है. नई आरक्षण नीति जनता की जेब काटने की छुरी मात्र है. पार्टी के पर्यवेक्षक प्रो. शशिकांत ने बताया कि आम आदमा पार्टी ने रेल मंत्रालय और प्रधान मंत्री कार्यालय को इस मामले को ले कर विरोध-पत्र भी भेजा है. पार्टी को उम्मीद है कि पीएम बच्चों के रेल टिकट दर में ‌बढ़ोत्तरी के फैसले को वापस लेंगे. विराध-प्रदर्शन में अरबिंद कुमार, श्रीवत्स पुरुषोत्तम, रंजीत कृष्णा और प्रो. दिनेश देव धीरज सहित बड़ी संख्या में कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version