नीलगाय से टकरायी बाइक, दारोगा घायल

नीलगाय से टकरायी बाइक, दारोगा घायल घायल दारोगा की हालत गंभीर, रेफर नगर थाना में पदस्थापित हैं चंद्रिका राम संवाददाता, बरौली नेशनल हाइवे 28 पर नीलगाय ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे गोपालगंज नगर थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर चंद्रिका राम गंभीर रूप से घायल हो गये. बरौली पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 7:27 PM

नीलगाय से टकरायी बाइक, दारोगा घायल घायल दारोगा की हालत गंभीर, रेफर नगर थाना में पदस्थापित हैं चंद्रिका राम संवाददाता, बरौली नेशनल हाइवे 28 पर नीलगाय ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे गोपालगंज नगर थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर चंद्रिका राम गंभीर रूप से घायल हो गये. बरौली पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. मौके से पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मांझा थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष चंद्रिका राम इन दिनों गोपालगंज नगर थाने में पदस्थापित हैं. महम्मदपुर से किसी केस के अनुसंधान के सिलसिले में पड़ताल के पश्चात लौट रहे थे, तभी रविवार की दोपहर रामपुर चंवर के समीप नीलगाय से उनकी बाइक टकरा गयी. मौके पर ही अत्यधिक ब्लड निकलने से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. हालांकि पुलिस के वरीय अधिकारी उच्चस्तरीय इलाज कराने में लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version