प्रशिक्षण में हिंदू युवाओं को संगठन से जोड़ने की अपील

गोपालगंज : बजरंग दल के द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का रविवार को समापन हो गया. जिला मुख्यालय के कैथवलिया सामुदायिक भवन में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. प्रशिक्षण में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संगठन के संगठनात्मक, रचनात्मक एवं आंदोलनात्मक कार्यों की जानकारी दी गयी. कार्यकर्ताओं को योगासन, व्यायाम, दंड का प्रशिक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:44 AM

गोपालगंज : बजरंग दल के द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का रविवार को समापन हो गया. जिला मुख्यालय के कैथवलिया सामुदायिक भवन में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. प्रशिक्षण में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संगठन के संगठनात्मक, रचनात्मक एवं आंदोलनात्मक कार्यों की जानकारी दी गयी.

कार्यकर्ताओं को योगासन, व्यायाम, दंड का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के समापन सत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दल के प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता सभी हिंदू धर्म में संपर्क कर हिंदू युवाओं को संगठन से जोड़ने का काम करें. बजरंग दल का काम एक सशक्त हिंदू युवा शक्ति को खड़ा करना है.

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व संगठन मंंत्री विनय कुमार राय ने भी संबोधित किया. प्रशिक्षण में बजरंग दल के जिला संयोजक पंकज कुमार सिंह, मणिकांत श्रीवास्तव, अभिषेक पटेल, चंदन पांडेय, अभिषेक सिंह, पवन सिंह, आदर्श कुमार पांडेय, सुनील कुमार, नवीन सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version