दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत

भोरे : कटेया थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव के समीप दो बाइकों की सीधी टक्कर में जहां एक युवक की मौत हो गयी, वहीं इस घटना में दो युवक बुरी तरह से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:44 AM

भोरे : कटेया थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव के समीप दो बाइकों की सीधी टक्कर में जहां एक युवक की मौत हो गयी, वहीं इस घटना में दो युवक बुरी तरह से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को कटेया-भोरे मुख्य मार्ग पर रख कर सड़क को जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया.

बाद में थानाध्यक्ष के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए, और सड़क जाम को हटाया गया. बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम लगभग 8.30 बजे भोरे-कटेया मुख्य मार्ग पर स्थित बैकुंठपुर गांव के समीप दो बाइकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. दोनों बाइकों के बीच की टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखचे उड़ गये. वहीं,

बाइक चला रहे कटेया थाना क्षेत्र के परिबद्ध निवासी रौशन कुमार यादव (18 वर्ष) की मौत इलाज के लिए ले जाते समय रास्त में ही हो गयी. इस घटना में कटेया निवासी नीतीश शर्मा एवं सरेया निवासी गोलई रंगवा घायल हो गये. घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में कराया जा रहा है. रविवार की सुबह शव घटनास्थल पर रख कर सड़क को जाम कर दिया गया. कटेया के थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.

Next Article

Exit mobile version