मिलेगी आरक्षण रोस्टर नर्धिारण की ट्रेनिंग
मिलेगी आरक्षण रोस्टर निर्धारण की ट्रेनिंग जिला स्तर पर कल को होगी कार्यशाला बीडीओ, जीपीएस व पंचायत सचिव होंगे शामिल वरीय अधिकारियों के निगरानी में तैयार होगा प्रस्ताव गोपालगंज. पंचायत आम निर्वाचन 2016 को लेकर नये आरक्षण रोस्टर निर्धारण की ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके लिए 23 दिसंबर को जिला स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला का […]
मिलेगी आरक्षण रोस्टर निर्धारण की ट्रेनिंग जिला स्तर पर कल को होगी कार्यशाला बीडीओ, जीपीएस व पंचायत सचिव होंगे शामिल वरीय अधिकारियों के निगरानी में तैयार होगा प्रस्ताव गोपालगंज. पंचायत आम निर्वाचन 2016 को लेकर नये आरक्षण रोस्टर निर्धारण की ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके लिए 23 दिसंबर को जिला स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसमें वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य, कचहरी पंच सदस्य के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा महिलाओं के लिए आरक्षण का आवंटन किया जाना है. एक दिवसीय कार्यशाला में सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी, बीडीओ, पंचायती राज पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों से दो-दो पंचायत सचिव भी मौजूद रहेंगे. सभी पदाधिकारियों की कार्यशाला जिला परिषद के सभागार होगी. इसमें पंचायती राज पदाधिकारी करुणा नंद पुरुषोत्तम एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, कुचायकोट प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा ट्रेनिंग दी जायेगी. 29 दिसंबर तक पंचायत चुनाव के सभी पदों का आरक्षण रोस्टर का प्रस्ताव तैयार कर सौंपा जायेगा.