नलकूप चालू कराने को लेकर किसानों का प्रदर्शन
नलकूप चालू कराने को लेकर किसानों का प्रदर्शन पेट पर थाली व हाथ में लोटा लिये किसानों ने नलकूप चालू कराने की उठायी मांगफोटो- 3बैकुंठपुर. फैजुल्लाहपुर गांव के किसानों ने सोमवार को फसल सिंचाई की समस्याओं पर जम कर प्रदर्शन किया. बंद पड़े नलकूप चालू कराने की मांग लिये पेट पर थाली, हाथ में लोटा-बाल्टी […]
नलकूप चालू कराने को लेकर किसानों का प्रदर्शन पेट पर थाली व हाथ में लोटा लिये किसानों ने नलकूप चालू कराने की उठायी मांगफोटो- 3बैकुंठपुर. फैजुल्लाहपुर गांव के किसानों ने सोमवार को फसल सिंचाई की समस्याओं पर जम कर प्रदर्शन किया. बंद पड़े नलकूप चालू कराने की मांग लिये पेट पर थाली, हाथ में लोटा-बाल्टी लिये फैजुल्लाहपुर पंचायत के सैकड़ों महिला-पुरुष, नवयुवकों ने नलकूप विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. इसका नेतृत्व कर रहे समाजसेवी रविरंजन उर्फ विजय बहादुर यादव ने बताया 22 पंचायतों में लाखों की लागत से दर्जनों नलकूप का निर्माण कराया गया, मगर आठ वर्षों के बाद भी चालू नहीं हो सका. किसानों ने फसल सिंचाई के लिए नलकूप चालू कराने की जरूरत महसूस की है. सोमवार को फैजुल्लाहपुर, प्यारेपुर, बखरी व हमीदपुर के किसान पेट पर थाली बांध कर हाथों में लोटा व बाल्टी लेकर राज्य सरकार के खिलाफ फैजुल्लाहपुर में बंद पड़े नलकूप के पास नारेबाजी करने लगे. किसानों ने निर्णय लिया कि अगर एक सप्ताह में नलकूप चालू नहीं हुआ, तो तमाम किसान अपने परिवार के सदस्यों सहित जिला मुख्यालय स्थित नलकूप कार्यालय के समक्ष उपवास पर बैठेंगे. किसानों में राणा राय, सिपाही राय, दीपक शर्मा, प्रभूनाथ साह, विरोधन पंडित, कमलावती देवी, गीता देवी, संगीता देवी, लीलावती देवी, कमलेश्वरी देवी व दुलारी देवी शामिल थे.