गुमटी में लगी आग, हजारों की क्षति
गुमटी में लगी आग, हजारों की क्षति थावे. इटवा पुल के समीप गुमटी में अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा दिये जाने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. लक्षवार गांव के रामभरोसा शर्मा रविवार की शाम अपनी गुमटी को बंद कर घर चले गये थे. रात में ही किसी ने उनकी गुमटी […]
गुमटी में लगी आग, हजारों की क्षति थावे. इटवा पुल के समीप गुमटी में अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा दिये जाने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. लक्षवार गांव के रामभरोसा शर्मा रविवार की शाम अपनी गुमटी को बंद कर घर चले गये थे. रात में ही किसी ने उनकी गुमटी में आग लगा दी. वहीं दूसरी तरफ लक्षवार गांव के शिवपूजन चौधरी के घर में लगी आग से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. सीओ अनिल भूषण ने मौके पर पहुंच कर क्षति का आकलन किया.