नाले में गिरने से वृद्ध की जान जाते-जाते बची
नाले में गिरने से वृद्ध की जान जाते-जाते बची मीरगंज. मीरगंज नगर के शिवशक्ति चौक पर नाले में गिरने से एक वृद्ध की जान जाते-जाते बची. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दक्षिण मुहल्ले के बुजुर्ग मुन्ना खां सुबह नाले में गिर पड़े और डूबने लगे. संयोग था कि पास से गुजर रहे मदन बांसफोर ने उन्हें […]
नाले में गिरने से वृद्ध की जान जाते-जाते बची मीरगंज. मीरगंज नगर के शिवशक्ति चौक पर नाले में गिरने से एक वृद्ध की जान जाते-जाते बची. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दक्षिण मुहल्ले के बुजुर्ग मुन्ना खां सुबह नाले में गिर पड़े और डूबने लगे. संयोग था कि पास से गुजर रहे मदन बांसफोर ने उन्हें देख लिय तथा हाथ पकड़ कर बाहर निकाला. घायल बुजुर्ग के मुंह में गंदा पानी जाने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. गौरतलब है कि राजेंद्र चौके पर पास नाला बनने के दौरान गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है. वहां प्राय: ऐसे हादसे होते रहते हैं. स्थानीय दुकानदार रामसेवक ने बताया कि दो दिन पहले भी इस गड्ढे में दो स्कूली छात्र गिर पड़े थे.