कल्याणपुर मिडिल स्कूल से रसोइये का तबादला
कल्याणपुर मिडिल स्कूल से रसोइये का तबादला गोपालगंज. बरौली के कल्याणपुर मिडिल स्कूल में गलत तरीके से रसोइये के पद पर चयनित बबीता कुमारी को हटा दिया गया है. सोमवार को जिला एमडीएम प्रभारी अब्दुस सलाम अंसारी ने उसके चयन की स्वीकृति देते हुए मिडिल स्कूल से हटा कर प्राथमिक विद्यालय, छोटा कल्याणपुर में योगदान […]
कल्याणपुर मिडिल स्कूल से रसोइये का तबादला गोपालगंज. बरौली के कल्याणपुर मिडिल स्कूल में गलत तरीके से रसोइये के पद पर चयनित बबीता कुमारी को हटा दिया गया है. सोमवार को जिला एमडीएम प्रभारी अब्दुस सलाम अंसारी ने उसके चयन की स्वीकृति देते हुए मिडिल स्कूल से हटा कर प्राथमिक विद्यालय, छोटा कल्याणपुर में योगदान करने का आदेश दिया है. डीएम राहुल कुमार ने विधवा रसोइया सुनीता कुंवर को लेकर उपजे विवाद को समाप्त कराने 18 दिसंबर को जब स्कूल पहुंचे, तो बबीता को दूसरे विद्यालयमें भेजने का आदेश दिया गया था. डीएम के आदेश पर जिला एमडीएम प्रभारी ने यह कार्रवाई की है.