कृष्ण-सुदामा की झांकी देख भावविभोर हुए लोग
कृष्ण-सुदामा की झांकी देख भावविभोर हुए लोग श्याम शरद महोत्सव में भक्ति रस की होती रही बारिश श्याम के रंग में पूरा माहौल भक्तिमय हुआखाटू श्याम की जलायी गयी ज्योत, छप्पन भोग का बंटा प्रसादफोटो- 17गोपालगंज. शहर के मारवाड़ी मुहल्ले में आयोजित श्याम शरद महोत्सव में कृष्ण-सुदामा की झांकी देख कर दर्शकों की आंखों से […]
कृष्ण-सुदामा की झांकी देख भावविभोर हुए लोग श्याम शरद महोत्सव में भक्ति रस की होती रही बारिश श्याम के रंग में पूरा माहौल भक्तिमय हुआखाटू श्याम की जलायी गयी ज्योत, छप्पन भोग का बंटा प्रसादफोटो- 17गोपालगंज. शहर के मारवाड़ी मुहल्ले में आयोजित श्याम शरद महोत्सव में कृष्ण-सुदामा की झांकी देख कर दर्शकों की आंखों से आंसू छलक उठे. भगवान श्रीकृष्ण से मिलने जब उनके परम मित्र सुदामा पहुंचते हैं तो कैसे उन्हें सुरक्षा प्रहरियों ने रोका इसकी जीवंत प्रस्तुति दिल्ली से आयी झांकी मंडली के कलाकारों ने दिखाया. इतना ही नहीं भगवान शिव के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं. इससे पूर्व श्याम शरद महोत्सव की शुभारंभ सुबह नौ बजे भगवान श्याम खाटू की प्रतिमा बना कर ज्योत जलायी गयी. मारवाड़ी समाज की तरफ से छप्पन भोग का महाभोग प्रसाद चढ़ाया गया. इसके साथ ही पूजा-अर्चना की गयी. महोत्सव में महिलाएं खास कर नयी-नवेली सुगाहिन महिलाओं की तरफ से ज्योत जलाने की वैदिक परंपरे के अनुरूप पूजा-अर्चना की गयी. इससे पूर्व रविवार को शहर में 101 सुहागिन महिलाएं चुंदरी ओढ़ कर प्रभु श्याम खाटू का चिह्न लेकर शोभायात्रा में शामिल हुईं. महोत्सव में गोल्डी अग्रवाल, प्रेम केडिया, आशीष केडिया, कन्हैया गोयंका, अखिल भावशंका, पोल्टी अग्रवाल, संटू अग्रवाल, नविन केडिया, अनिता केडिया, प्रितम केडिया, निशा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, ज्योति केडिया आदि की भूमिका प्रमुख थी.