राजकीय कन्या मध्य वद्यिालय मद में दिये गये सात करोड़ (न्यूज इन नंबर्स)
राजकीय कन्या मध्य विद्यालय मद में दिये गये सात करोड़ (न्यूज इन नंबर्स)संवाददाता, पटना राज्य के सभी नौ प्रमंडलों में स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालयों के स्थापना मद में सरकार ने सात करोड़ रुपये जारी कर दिये हैं. इस राशि का भुगतान वहां के कर्मियों को वेतन, जीवन यापन भत्ता, मकान किराया भत्ता, चिकित्सा भत्ता […]
राजकीय कन्या मध्य विद्यालय मद में दिये गये सात करोड़ (न्यूज इन नंबर्स)संवाददाता, पटना राज्य के सभी नौ प्रमंडलों में स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालयों के स्थापना मद में सरकार ने सात करोड़ रुपये जारी कर दिये हैं. इस राशि का भुगतान वहां के कर्मियों को वेतन, जीवन यापन भत्ता, मकान किराया भत्ता, चिकित्सा भत्ता और अन्य भत्ता के रूप में किया जायेगा. इसके लिए सभी प्रमंडलों के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर दिया गया है. वेतन मद में 2.80 करोड़, जीवन यापन भत्ता के रूप में 3.51 करोड़, मकान किराया भत्ता के रूप में 70.37 लाख, चिकत्सा भत्ता के रूप में 70 हजार और अन्य भत्ता के रूप में सात हजार रुपये जारी किये गये हैं. प्रमंडल®वेतन-भत्तापटना®2.38 करोड़मगध®48.55 लाखतिरहुत®1.08 करोड़दरभंगा®81.05 लाख भागलपुर®14.35 लाखसारण® 31.45 लाखमुंगेर®63.22 लाखपूर्णिया®53.72 लाखसहरसा®64.60 लाख