सभी एचएम को बाल पंजी अद्यतन का नर्दिेश
सभी एचएम को बाल पंजी अद्यतन का निर्देश गोपालगंज. विभागीय निर्देश के आलोक में बाल पंजी का अद्यतन व सुधार करने का निर्देश सदर बीइओ विद्याशंकर द्विवेदी ने सभी प्रधानाध्यापकों को दिया है. उन्होंने कहा कि संबंधित विद्यालय प्रधानाध्यापक विभागीय निर्देश का पालन करना सुनिश्चित करेंगे. विदित हो कि राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना […]
सभी एचएम को बाल पंजी अद्यतन का निर्देश गोपालगंज. विभागीय निर्देश के आलोक में बाल पंजी का अद्यतन व सुधार करने का निर्देश सदर बीइओ विद्याशंकर द्विवेदी ने सभी प्रधानाध्यापकों को दिया है. उन्होंने कहा कि संबंधित विद्यालय प्रधानाध्यापक विभागीय निर्देश का पालन करना सुनिश्चित करेंगे. विदित हो कि राज्य परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना पर्षद, पटना के निर्देशानुसार 30 सितंबर की स्थिति को आधार मान कर प्रत्येक वर्ष बाल पंजी का अद्यतन किया जाना है. बीइओ सदर ने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक संधारित बाल पंजी का अद्यतन करते हुए इसे सुधारने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करेंगे.