कुचायकोट की महिला पर्यवेक्षिकाओं का कार्यक्षेत्र बदला सीडीपीओ ने आठ पर्यवेक्षिकाओं के क्षेत्र में की फेरबदल कार्यप्रणाली में सुधार को ले उठाया गया कदम पर्यवेक्षिकाओं को आवंटित की गयी पंचायत कुचायकोट. आंगनबाड़ी केंद्रों में व्याप्त कुव्यवस्था की स्थिति में सुधार किये जाने को लेकर कुचायकोट बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी ने आठ महिला पर्यवेक्षिकाओं का कार्यक्षेत्र बदल दिया है. सभी पर्यवेक्षिकाओं को पंचायत आवंटित करते हुए नयी पंचायत का कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है. सीडीपीओ की इस कार्रवाई से महिला पर्यवेक्षिकाओं में हड़कंप मच गया है. इन आठ महिला पर्यवेक्षिकाओं में प्रियंका कुमारी को कुचायकोट, बलिवन सागर, मठिया हरदो और सिपाया पंचायत आवंटित की गयी है, जबकि अंजू कुमारी को जलालपुर, ढ़ोढ़वलिया, भोपतापुर, विक्रमपुर, विंधावती देवी को उचकागांव, सलेहपुर, टोला सिपाया, सासामुसा पंचायत आवंटित की गयी है. कुमारी प्रियंका को पुरखास, सगवाडीह, बडहरा,सेमरा और शशि कला देवी को अहिरौली दुबौली, बनकटा, अहियापुर, सोनहूला गोखुल, वहीं तारा देवी को बनतौल, रामपुर सरेया, मतेया, सिरिसिया, जबकि कलावती कुमारी को दुर्ग मटिहनिया, कला मटिहनिया, तिवारी मटिहनिया, जबकि पल्ल्वी कुमारी को रामपुर माधो, बंगाल खाड़, खजुरी एवं बखरी की जिम्मेवारी सौपी गयी है.
BREAKING NEWS
कुचायकोट की महिला पर्यवेक्षिकाओं का कार्यक्षेत्र बदला
कुचायकोट की महिला पर्यवेक्षिकाओं का कार्यक्षेत्र बदला सीडीपीओ ने आठ पर्यवेक्षिकाओं के क्षेत्र में की फेरबदल कार्यप्रणाली में सुधार को ले उठाया गया कदम पर्यवेक्षिकाओं को आवंटित की गयी पंचायत कुचायकोट. आंगनबाड़ी केंद्रों में व्याप्त कुव्यवस्था की स्थिति में सुधार किये जाने को लेकर कुचायकोट बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीनाक्षी कुमारी ने आठ महिला पर्यवेक्षिकाओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement