बच्चे को लगाया ऑक्सीजन का खाली सिलिंडर, मौत

बच्चे को लगाया ऑक्सीजन का खाली सिलिंडर, मौत – सदर अस्पताल बेतिया की घटना- मासूम की मौत होने पर भड़के परिजन -डॉक्टर ने पकड़ी लापरवाही, अस्पताल छोड़ भागी नर्स – निमोनिया की शिकायत पर बच्चे को कराया गया था भरती- सूचना पर पहुंची पुलिस, लिखित आवेदन लेकर मामले को शांत करायाप्रतिनिधि, बेतिया़एमजेके हॉस्पिटल सह जीएमसीएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 7:59 PM

बच्चे को लगाया ऑक्सीजन का खाली सिलिंडर, मौत – सदर अस्पताल बेतिया की घटना- मासूम की मौत होने पर भड़के परिजन -डॉक्टर ने पकड़ी लापरवाही, अस्पताल छोड़ भागी नर्स – निमोनिया की शिकायत पर बच्चे को कराया गया था भरती- सूचना पर पहुंची पुलिस, लिखित आवेदन लेकर मामले को शांत करायाप्रतिनिधि, बेतिया़एमजेके हॉस्पिटल सह जीएमसीएच में एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है. हॉस्पिटल में भरती एक मासूम को ऑक्सीजन का खाली सिलिंडर लगा दिया गया. इससे मासूम की मौत हो गय. मौत के बाद बच्चे के परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत किया. मृत बच्चे के परिजनों ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस से की है. इस बीच हंगामा को देखते हुए ऑक्सीजन का सिलिंडर लगानेवाली नर्स भी अस्पताल छोड़ कर फरार हो गयी. बताया जाता है कि मझौलिया के सतभिड़वा निवासी जमुना प्रसाद का चार वर्षीय पुत्र शशि कुमार को निमोनिया हो गया था. बच्चे की स्थिति काफी गंभीर थी. परिजनों ने उसे एमजेके अस्पताल के बच्चा वार्ड में करीब सात बजे शाम को भरती कराया. जब बच्चे की स्थिति और बिगड़ने लगी तो इमरजेंसी में बैठे डॉक्टर की सलाह पर नर्स ने ऑक्सीजन का सिलिंडर लगाया. कुछ ही देर बाद बच्चे के शरीर में होने वाली हरकत धीमी पड़ गयी. परिजन दौड़े इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे और डॉक्टर को बुला कर ले आये. डॉक्टर ने नब्ज टटोला तो देखा कि उसका नब्ज नहीं चल रहा था. फिर उन्होंने ऑक्सीजन के सिलिंडर का नॉब खोला तो देखा कि उसमें गैस ही नहीं था. इतना सुनते ही परिजन भड़क गये और हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच नर्स भी वार्ड छोड़कर कहीं निकल गयी. अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ केएमपी परवे ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है, मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version