लोक शक्षिा केंद्र की हुई जांच

लोक शिक्षा केंद्र की हुई जांच कुचायकोट. स्थानीय प्रखंड के लोक शिक्षा केंद्रों की जांच डीपीओ साक्षरता राकेश कांत राकेश ने सोमवार को जांच की. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र की कुचायकोट, उचकागांव, बनतैल, मतेया, खजूरी, भोपतापुर पंचायत के लोक शिक्षा केंद्रों की जांच की. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिये. केंद्रों पर सिलाई मशीन खरीदे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 8:15 PM

लोक शिक्षा केंद्र की हुई जांच कुचायकोट. स्थानीय प्रखंड के लोक शिक्षा केंद्रों की जांच डीपीओ साक्षरता राकेश कांत राकेश ने सोमवार को जांच की. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र की कुचायकोट, उचकागांव, बनतैल, मतेया, खजूरी, भोपतापुर पंचायत के लोक शिक्षा केंद्रों की जांच की. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिये. केंद्रों पर सिलाई मशीन खरीदे जाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया, ताकि प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये. इस मौके पर प्रखंंड समन्वयक रामानुज प्रसाद भी मौजूद थे.