नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में शक्षिा कार्य किया ठप
नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में शिक्षा कार्य किया ठप हथुआ. फुलवरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कमलाकांत कररिया में प्रधानाध्यापक के प्रभार को लेकर हुए विवाद से ग्रामीणों ने नाराज होकर स्कूल में शिक्षा कार्य ठप कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही फुलवरिया की बीइओ कुमारी मणि ने अपने प्रतिनिधि प्रभुनाथ राय को विद्यालय भेजा, […]
नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में शिक्षा कार्य किया ठप हथुआ. फुलवरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कमलाकांत कररिया में प्रधानाध्यापक के प्रभार को लेकर हुए विवाद से ग्रामीणों ने नाराज होकर स्कूल में शिक्षा कार्य ठप कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही फुलवरिया की बीइओ कुमारी मणि ने अपने प्रतिनिधि प्रभुनाथ राय को विद्यालय भेजा, जहां उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद को लेकर मीना कुमारी और सुधा कुमारी में विवाद चल रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मीना कुमारी को निलंबित किये जाने के बाद सुधा कुमारी को प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया, परंतु मीना कुमारी ने आरडीडीइ छपरा के आदेश के आलोक में पुन: विद्यालय आकर प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर योगदान कर लिया. इसको लेकर विद्यालय में विवाद उत्पन्न हो गया. विद्यालय के शिक्षक दो गुटों में बंट गये और शिक्षा कार्य बाधित हो गया. ग्रामीणों को जब इस बात की जानकारी हुई, तो वे विद्यालय पहुंच कर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. बाद में बीइओ ने अपने प्रतिनिधि को विद्यालय भेजा, जिन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.