आज से राजद के संगठात्मक चुनाव के लिए भेजा जायेगा सदस्यों की सूची
आज से राजद के संगठात्मक चुनाव के लिए भेजा जायेगा सदस्यों की सूचीअब तक लगभग 45 लाख सदस्यों की जमा हो चुकी है अधकट्टी और शुल्कसंवाददाता, पटनाराजद के पंचायत स्तर पर चुनाव के लिए मंगलवार से सदस्यों की सूची संबंधित जिलों को भेजना शुरू होगा. वोटरलिस्ट के रूप में सदस्यों की सूची के आधार पर […]
आज से राजद के संगठात्मक चुनाव के लिए भेजा जायेगा सदस्यों की सूचीअब तक लगभग 45 लाख सदस्यों की जमा हो चुकी है अधकट्टी और शुल्कसंवाददाता, पटनाराजद के पंचायत स्तर पर चुनाव के लिए मंगलवार से सदस्यों की सूची संबंधित जिलों को भेजना शुरू होगा. वोटरलिस्ट के रूप में सदस्यों की सूची के आधार पर पंचायतों में पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव होगा. राजद प्रदेश कार्यालय में इसकी तैयारी पूरी की जा रही है. पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने बताया कि सदस्यता अभियान जारी रहेगा. अब तक हुए सदस्यता के आधार पर पंचातयों मे चुनाव की प्रकिया शुरू कर दी जायेगी.श्री गगन ने बताया कि पंचायतों के चुनाव में चुने हुए प्रतिनिधि ही प्रखंड स्तर के नेतृत्व का चुनाव करेगा. प्रखंड स्तर के पर चुने गये नेताओं द्वारा ही जिलाें के अध्यक्ष का चुनाव होगा. श्री गगन और राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने बताया कि अब तक लगभग 45 लाख सदस्यता की अधकट्टी और शुल्क जमा किया जा चुका है. इसी सदस्यों के आधार पर संगठनात्मक चुनाव होगा. उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को पंचायत चुनाव, 25 दिसंबर को प्रखंड स्तर पर, 28 दिसंबर को जिलों के अध्यक्ष, दो जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष और 17 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.