दलित उत्पीड़न के शिकार परिजनों को मुआवजा
गोपालगंज : दलित उत्पीड़न के शिकार परिजनों को मुआवजा राशि का भुगतान चेक के माध्यम से किया गया. अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीड़ित व्यक्तियों के परिजनों को मुआवजा राशि का भुगतान किया गया. डीएम राहुल कुमार ने रामावती देवी, लालमती देवी, रीना देवी, सुगांती देवी को मुआवजा राशि का चेक […]
गोपालगंज : दलित उत्पीड़न के शिकार परिजनों को मुआवजा राशि का भुगतान चेक के माध्यम से किया गया. अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीड़ित व्यक्तियों के परिजनों को मुआवजा राशि का भुगतान किया गया. डीएम राहुल कुमार ने रामावती देवी, लालमती देवी,
रीना देवी, सुगांती देवी को मुआवजा राशि का चेक मुहैया कराया. डीएम ने कहा कि चेक के भुगतान के लिए अपने परिवार के सदस्यों के साथ ही बैंक में पहुंचे. उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि चेक के भुगतान के लिए किसी दलाल या बिचौलिये किस्म के लोगों के चक्कर में पड़ने की आवश्यकता नहीं है. स्वयं या अपने विश्वासपात्र लोगों के साथ बैंक पहुंच कर राशि का भुगतान प्राप्त करें.
डीएम ने चार लाभुकों के बीच छह लाख 30 हजार की राशि चेक के माध्यम से वितरित की. इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा सहित कल्याण शाखा के रोकड़पाल बलिराम राम आदि मौजूद थे.