विधवा को मारपीट कर किया घायल
विधवा को मारपीट कर किया घायल बैकुंठपुर. सिरसा सीढा टोला गांव में एक विधवा को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया है. विधवा बसंती कुंवर है. उसका पीएचसी में भरती कराया गया है. विधवा ने थाने मे आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है. पुलिस […]
विधवा को मारपीट कर किया घायल बैकुंठपुर. सिरसा सीढा टोला गांव में एक विधवा को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया है. विधवा बसंती कुंवर है. उसका पीएचसी में भरती कराया गया है. विधवा ने थाने मे आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.