इग्नू परीक्षा की जांच को पहुंचे अधिकारी, मचा हड़कंप

इग्नू परीक्षा की जांच को पहुंचे अधिकारी, मचा हड़कंप इग्नू के सहायक क्षेत्रिय निदेशक ने किया परीक्षा का निरीक्षण कमला राय कॉलेज में दो पाली में ली जा रही इग्नू की परीक्षा फोटो न. 16 संवाददाता, गोपालगंज कमला राय महाविद्यालय में चल रही इग्नू परीक्षा में मंगलवार को सहायक क्षेत्रिय निदेशक जांच के लिए पहुंचे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 6:24 PM

इग्नू परीक्षा की जांच को पहुंचे अधिकारी, मचा हड़कंप इग्नू के सहायक क्षेत्रिय निदेशक ने किया परीक्षा का निरीक्षण कमला राय कॉलेज में दो पाली में ली जा रही इग्नू की परीक्षा फोटो न. 16 संवाददाता, गोपालगंज कमला राय महाविद्यालय में चल रही इग्नू परीक्षा में मंगलवार को सहायक क्षेत्रिय निदेशक जांच के लिए पहुंचे. क्षेत्रिय सहायक निदेशक की जांच से परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया. दरभंगा के क्षेत्रिय निदेशक डॉ आशिफ इकबाल ने निरीक्षण के बाद बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से चल रही है. वहीं इग्नू के डायरेक्टर डॉ एके पांडेय ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण कराने के लिए सभी तरह से कड़ाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि दो पालियों में परीक्षा का संचालन किया जा रहा है. मंगलवार को परीक्षा में प्रथम पाली में 113 और दूसरी पाली में 443 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मधु प्रभा सिंह समेत कॉलेज के अन्य प्रोफेसर व कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version