नहीं रहे इतिहासकार व माकपा नेता राजेंद्र सिंह
नहीं रहे इतिहासकार व माकपा नेता राजेंद्र सिंह संवाददाता, पटना जाने-माने इतिहासकार व माकपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह का मंगलवार को निधन हो गया. वे पिछले कई दिनों से गंभीर रुप से बीमार चल रहे थे. आज सुबह जगदीश मेमोरियल अस्पताल में उनका निधन हो गया. 11 दिसंबर को ब्रेंन हेम्रेज का शिकार होने […]
नहीं रहे इतिहासकार व माकपा नेता राजेंद्र सिंह संवाददाता, पटना जाने-माने इतिहासकार व माकपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह का मंगलवार को निधन हो गया. वे पिछले कई दिनों से गंभीर रुप से बीमार चल रहे थे. आज सुबह जगदीश मेमोरियल अस्पताल में उनका निधन हो गया. 11 दिसंबर को ब्रेंन हेम्रेज का शिकार होने के बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. माकपा मुुख्यालय में शोकसभा कर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया. शोकसभा में पार्टी के राज्य सचिव अवधेश कुमार, गणेश शंकर सिंह, सारंघधर पासवान, अशोक मिश्रा, देवेंद्र चौरसिया, अनीश अंकुर और उमेश कुंवर आदि ने कहा कि राजेंद्र सिंह के निधन से न केवल माकपा, बल्कि इतिहास लेखन को भी भारी क्षति हुई है. राजेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार कल पटना के बांस घाट पर होगा.