क्लिनिक से चोरों ने बाइक उड़ायी
क्लिनिक से चोरों ने बाइक उड़ायी गोपालगंज. वाहन चोर गिरोह ने पलक झपकते ही फिर एक बाइक को चोरी कर ली है. नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपट्टी गांव के वीर बहादुर सिंह का पुत्र नीतीश कुमार घोष मोड़ के समीप क्लिनिक में भरती अपने रिश्तेदार को खाना देने मंगलवार की सुबह 10 बजे बाइक से […]
क्लिनिक से चोरों ने बाइक उड़ायी गोपालगंज. वाहन चोर गिरोह ने पलक झपकते ही फिर एक बाइक को चोरी कर ली है. नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपट्टी गांव के वीर बहादुर सिंह का पुत्र नीतीश कुमार घोष मोड़ के समीप क्लिनिक में भरती अपने रिश्तेदार को खाना देने मंगलवार की सुबह 10 बजे बाइक से आया था. खाना देकर बाहर निकला तो बाइक गायब थी. युवक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को आवेदन दिया है.