चारा घोटाला अभियुक्त के तीन फ्लैटों की हुई नीलामी
चारा घोटाला अभियुक्त के तीन फ्लैटों की हुई नीलामी- आयकर विभाग ने तीनों फ्लैटों की नीलामी करके कमाये 1.59 करोड़ रुपये- तीनों फ्लैट शहर के सगुना मोड़ स्थित वशीकुंज अपार्टमेंट में हैं मौजूद- चारा घोटाला के मुख्य आरोपी त्रिपुरारी मोहन प्रसाद के हैं सभी फ्लैटसंवाददाता, पटनाचारा घोटाला के एक मुख्य आरोपी त्रिपुरारी मोहन प्रसाद के […]
चारा घोटाला अभियुक्त के तीन फ्लैटों की हुई नीलामी- आयकर विभाग ने तीनों फ्लैटों की नीलामी करके कमाये 1.59 करोड़ रुपये- तीनों फ्लैट शहर के सगुना मोड़ स्थित वशीकुंज अपार्टमेंट में हैं मौजूद- चारा घोटाला के मुख्य आरोपी त्रिपुरारी मोहन प्रसाद के हैं सभी फ्लैटसंवाददाता, पटनाचारा घोटाला के एक मुख्य आरोपी त्रिपुरारी मोहन प्रसाद के तीन फ्लैटों की निलामी आयकर विभाग ने मंगलवार को आयकर भवन में की. ये तीनों फ्लैट सगुना मोड़ स्थित वशीकुंज अपार्टमेंट में मौजूद हैं. इन तीनों फ्लैट की निलामी से आयकर विभाग को 1.59 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. इससे पहले 2014 में भी त्रिपुरारी मोहन के 15 फ्लैटों की निलामी आयकर विभाग ने की थी. ये सभी फ्लैट भी इसी वशीकुंज अपार्टमेंट में मौजूद हैं. इनकी निलामी से आयकर विभाग को सात करोड़ रुपये मिले हैं. चारा घोटाले के आरोपी पर आयकर विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में करीब आठ करोड़ का जुर्माना लगाया था. जुर्माना के साथ टैक्स जमा नहीं करने के कारण इनकम टैक्स विभाग ने सभी 18 फ्लैटों को जब्त कर लिया था. इसके बाद इनकी निलामी करके बकाये पैसे की वसूली की गयी. सभी 18 फ्लैटों से अब तक 8.59 करोड़ मिल चुके हैं. निलामी की पूरी प्रक्रिया इनकम टैक्स निदेशक (इंवेस्टीगेशन) अशोक कुमार सिंहा की मौजूदगी में संपन्न हुआ. इस दौरान आयकर इंस्पेक्टर संतोष कुमार दुबे, वीरेंद्र रजक समेत अन्य मौजूद थे. निलामी की प्रक्रिया को दिल्ली के निलामीकर्ता नायदर मल की तरफ से गोपाल कृष्ण ने संपन्न कराया. इन शर्तों के साथ हुई नीलामी- जो व्यक्ति फ्लैट खरीदेंगे, उन्हें नीलामी रकम का 25 फीसदी उसी समय जमा किया गया- तमाम रकम बैंक ड्रॉफ्ट या पे-ऑर्डर के माध्यम से ही जमा करना होगा- बैंक ड्रॉफ्ट नहीं लाने की स्थिति में उतने पैसे का चेक उसी समय लिया गया- अगले दिन फिर 25 फीसदी रकम का बैंक ड्राफ्ट देकर उस चेक को वापस लेना- कुछ लोग इस शर्त को पूरा नहीं कर पाने के कारण निलामी में हिस्सा नहीं ले सके- बाकी के पैसे 15 दिनों (5 जनवरी) के अंदर जमा करना होगा, कोई एक्सटेंशन नहीं- ट्रांसफर और स्टॉप ड्यूटी समेत अन्य खर्च का वहन फ्लैट खरीदने वाले को करना है- फ्लैट का अधिकार पत्र 30 दिन बाद (20 जनवरी) आयकर विभाग देगाएक दर्जन से ज्यादा लोग जुटे नीलामी मेंनीलामी की प्रक्रिया में एक दर्जन से ज्यादा लोग शामिल हुए. नीलामी में शामिल सभी लोगों को एक-एक नंबर दिया गया था, जिसके आधार पर उन्हें बोली लगानी थी. निलामी में बेस प्राइस (आधार मूल्य) से कम से कम 25 हजार ज्यादा पर बोली लगानी थी. पहली निलामी फ्लैट नंबर 305 से शुरू हुई. इस फ्लैट के लिए 2 और 8 नंबर के व्यक्ति के बीच काफी देर तक बोली लगती रही, लेकिन 2 नंबर ने 58 लाख की अंतिम बोली लगाकर बाजी मारी. दूसरी नीलामी फ्लैट नं 505 के लिए हुई. इसमें 3 और 8 नंबर के बीच टसल चला और 55.75 लाख में 8 नंबर ने अंतिम बोली लगायी. तीसरा फ्लैट 506 के लिए 3 और 7 नंबर के बीच खिंचतान चलने के बाद 3 नंबर 36.15 लाख देकर इसके मालिक बने. तीन फ्लैटों की नीलामी फ्लैट नं क्षेत्रफल®बेस प्राइस®इतने में बिका®इन्होंने खरीदा305®1535 वर्ग फुट®42.55 लाख® 58 लाख®अरुणिमा सिंह, पति- विमल कुमार505®1535 वर्ग फुट®42.55 लाख®55.75 लाख® सत्यवीर सिंह506®1304 वर्ग फुट®36.15 लाख®45.75 लाख®संयुक्ता सिंह, पति- गोपाल शरण सिंह