धूमधाम से मनायी जायेगी महाराज अहिवरन की जयंती
धूमधाम से मनायी जायेगी महाराज अहिवरन की जयंती गोपालगंज. वर्णवाल सेवा समिति महाराज अहिवरन की 111वीं जयंती धूमधाम से मनायेगी. जयंती को लेकर मंगलवार को वर्णवाल सेवा समिति के सदस्यों ने बैठक कर तैयारी की समीक्षा की. समिति के सदस्यों ने हर बार की तरह इस बार भी वीएम स्थित वर्णवाल सेवा सदन में महाराज […]
धूमधाम से मनायी जायेगी महाराज अहिवरन की जयंती गोपालगंज. वर्णवाल सेवा समिति महाराज अहिवरन की 111वीं जयंती धूमधाम से मनायेगी. जयंती को लेकर मंगलवार को वर्णवाल सेवा समिति के सदस्यों ने बैठक कर तैयारी की समीक्षा की. समिति के सदस्यों ने हर बार की तरह इस बार भी वीएम स्थित वर्णवाल सेवा सदन में महाराज अहिवरन की जयंती समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया. इस मौके पर वर्णवाल समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे करीब तीन सौ लोगों को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर ज्योति वर्णवाल, विशाल कुमार, सतीश कुमार, विक्की कुमार, अंकुर कुमार, आंसू कुमार, रजत कुमार आदि शामिल थे.