सद्भावना टूर्नामेंट का डीएम करेंगे आज उद्घाटन

सद्भावना टूर्नामेंट का डीएम करेंगे आज उद्घाटन गोपालगंज. मिंज स्टेडियम में इंटर स्टेट आठवां सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार से शुरू होगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन डीएम राहुल कुमार और एडीएम हेमंतनाथ देव करेंगे. पहले दिन का मैच मुंबई एलेवन बनाम यूपी एलेवन देवरिया के बीच खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट में मुंबई, यूपी, झारखंड, बिहार समेत कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 7:27 PM

सद्भावना टूर्नामेंट का डीएम करेंगे आज उद्घाटन गोपालगंज. मिंज स्टेडियम में इंटर स्टेट आठवां सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट बुधवार से शुरू होगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन डीएम राहुल कुमार और एडीएम हेमंतनाथ देव करेंगे. पहले दिन का मैच मुंबई एलेवन बनाम यूपी एलेवन देवरिया के बीच खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट में मुंबई, यूपी, झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों की टीमें भाग लेंगी. टूर्नामेंट की तैयारी में धर्मेंद्र कुमार, सुबास सिंह समेत अन्य लोग लगे हैं.