आधा दर्जन बाबुओं का तबादला

आधा दर्जन बाबुओं का तबादला गोपागलंज. समाहरणालय में वर्षों से जमे आधा दर्जन बाबुओं का तबादला कर दिया गया है. डीएम राहुल कुमार ने मंगलवार को प्रशासनिक दृष्टिकोण से अचानक निर्णय लिया है. अनुमंडल पदाधिकारी के पेशकार के पद पर तैनात ब्रजभूषण पांडेय, जग नारायण यादव समेत आधा दर्जन बाबुओं का तबादला किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 7:43 PM

आधा दर्जन बाबुओं का तबादला गोपागलंज. समाहरणालय में वर्षों से जमे आधा दर्जन बाबुओं का तबादला कर दिया गया है. डीएम राहुल कुमार ने मंगलवार को प्रशासनिक दृष्टिकोण से अचानक निर्णय लिया है. अनुमंडल पदाधिकारी के पेशकार के पद पर तैनात ब्रजभूषण पांडेय, जग नारायण यादव समेत आधा दर्जन बाबुओं का तबादला किया गया है. सबसे रोचक मामला यह है कि स्थापना के सहायक पद पर कार्यरत प्रधान सहायक जयप्रकाश विद्यार्थी ने अपनी बढ़ाने के लिए आवेदन नहीं दिया तथा अलमारी का ताला बंद कर चाबी समेत चलते बने. इसी तरह जन शिकायत कोषांग के रवींद्र सिंह की भी संविदा समाप्त हो गयी है. उन्होंने पुन: आवेदन नहीं दिया है. उधर, यह भी माना जा रहा है कि संविदा के प्रधान सहायकों के कारण विभाग में भ्रष्टाचार जड़ जमाये हुए है. इस पर डीएम की नजर है. उन पर भी कार्रवाई कभी भी हो सकती है. तबादले की पुष्टि करते हुए डीएम ने बताया कि कई पद रिक्त हो गये थे. उन्हें भरने के लिए तबदला किया गया है.

Next Article

Exit mobile version