कीर्ति आजाद पर पार्टी करे कार्रवाई : मोदी
कीर्ति आजाद पर पार्टी करे कार्रवाई : मोदी ट्वीट कर कहा अनुशासनहीनता बरतनेे वाले अन्य सांसदों पर भी हो कार्रवाईसंवाददाता पटना. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव के दफ्तर पर सीबीआइ के छापे और उसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर लगे आरोप के बाद दिल्ली की गरमायी राजनीति की तपिश पटना […]
कीर्ति आजाद पर पार्टी करे कार्रवाई : मोदी ट्वीट कर कहा अनुशासनहीनता बरतनेे वाले अन्य सांसदों पर भी हो कार्रवाईसंवाददाता पटना. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव के दफ्तर पर सीबीआइ के छापे और उसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर लगे आरोप के बाद दिल्ली की गरमायी राजनीति की तपिश पटना तक पहुंच गयी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पार्टी नेतृत्व से सांसद कीर्ति आजाद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग है. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि पार्टी को कार्ति आजाद समेत उन सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जिनकी वजह से पार्टी को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है. पूर्व क्रिकेटर और भाजपा के दरभंगा से भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में वित्तीय अनियमितता को लेकर अरुण जेटली पर निशाना साधा था. जेटली उस समय डीडीसीए के अध्यक्ष थे. मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पार्टी को कीर्ति आजाद सहित वैसे सभी सांसदों पर कार्रवाई करनी चाहिए, जो विपक्षियों के हाथ का खिलौना बन जाते हैं, जिससे पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है. बिहार भाजपा मुस्तैदी के साथ अरुण जेटली के पीछे खड़ी है. पार्टी को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई में नहीं हिचकना चाहिए. कीर्ति आजाद दरभंगा से तीसरी बार सांसद चुने गये हैं. आजाद की पारिवारिक पृष्ठभूमि कांग्रेसी रही है. इनके पिता भागवत झा आजाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे. मुख्यमंत्री रहने के साथ- साथ वे केंद्र में मंत्री भी रहे. इनके बड़े भाई लोकसभा चुनाव में झारखंड के गोड्डा से जदयू के प्रत्याशी थे. इधर सांसद श्री आजाद का कहना है कि सुशील मोदी को पूरी जानकारी नहीं है. वह मुझसे पूरी बात जान लेते. इसमें कहीं भी अनुशासनहीनता की बात नहीं है. मैंने अरुण जेटली पर कोई आरोप नहीं लगाया है. असली मुद्दा भ्रष्टाचार का है. मैंने सिर्फ इतना ही कहा है कि जिस समय का यह मामला है, उस समय अरुण जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष थे. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौराव व उसके बाद भी शॉटगन के नाम से मशहूर पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अपने बयान और ट्वीट से पार्टी को असहज स्थिति में डालते रहे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के आरा से सांसद आरके सिंह के बयान ने भी काफी हंगामा मचाया था.
