9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उप मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक को लेकर विभागीय कार्यों का लिया जायजा

उप मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक को लेकर विभागीय कार्यों का लिया जायजासंवाददाता,पटना उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को होनेवाले भवन निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक को लेकर कार्यों का जायजा लिया. कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भवन निर्माण विभाग की समीक्षा करेंगे. विभाग की समीक्षा को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अधिकारियों से विभाग […]

उप मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक को लेकर विभागीय कार्यों का लिया जायजासंवाददाता,पटना उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को होनेवाले भवन निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक को लेकर कार्यों का जायजा लिया. कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भवन निर्माण विभाग की समीक्षा करेंगे. विभाग की समीक्षा को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अधिकारियों से विभाग के कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से विभाग में चल रहे योजनाओं की प्रगति के बारे में पूछा. भवन निर्माण विभाग की देखरेख में कई महत्वपूर्ण भवन का निर्माण हो रहा है. उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से भवन के निर्माण में किसी तरह की कठिनाई का उल्लेख करने को कहा ताकि कल होनेवाली समीक्षा बैठक में उसे रखा जा सके. किसी भवन के निर्माण का काम पूरा होने में हुयी देरी के कारण के बारे में जानकारी ली गयी.अधिकारियों ने पीएमसीएच में बन रहे इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान की भवन में देरी का कारण राशि की कमी बतायी . स्वास्थ्य विभाग से राशि नहीं मिलने के कारण काम रूका है. इसी तरह विधान सभा एक्सटेंशन भवन के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि कांट्रैक्टर के पास राशि की कमी के कारण काम पूरा होने में देरी हुई. कांट्रैक्टर द्वारा इसका शॉर्टआउट कर लिया गया है. अगले साल मार्च तक पूरा होने की संभावना है. कल समीक्षा बैठक को लेकर अधिकारी कार्ययोजना तैयार करने में देर तक व्यस्त रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें