सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर टाउन थाने में वर्ष 2011 में लगे थे कैमरे
गोपालगंज : टाउन थाने में लगे सीसीटीवी गायब हो गये हैं. खराब होने के कारण कैमरों का कुछ पता नहीं चल रहा है. ये कैमरे वर्ष 2011 में पुलिसकर्मियों और हाजत में बंदियों पर निगरानी रखने के लिए लगाये गये थे. कैमरों को तत्कालीन एसपी केएस अनुपम के निर्देश पर लाखों रुपये खर्च कर लगाया […]
गोपालगंज : टाउन थाने में लगे सीसीटीवी गायब हो गये हैं. खराब होने के कारण कैमरों का कुछ पता नहीं चल रहा है. ये कैमरे वर्ष 2011 में पुलिसकर्मियों और हाजत में बंदियों पर निगरानी रखने के लिए लगाये गये थे.
कैमरों को तत्कालीन एसपी केएस अनुपम के निर्देश पर लाखों रुपये खर्च कर लगाया गया था. दो साल तक ठीक-ठाक चला. वर्ष 2013 में मामूली खराबी के कारण सभी कैमरे खराब हो गये. कैमरा चालू रहने तक पुलिसकर्मियों पर कामकाज को लेकर नियंत्रण था. टाउन थाने में पहली बार सीसीटीवी लगाया गया था.
अन्य सभी थानों में कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक न तो दूसरे थानों में लगाया गया और न ही खराब पड़े सीासीटीवी को दुरुस्त कराने की पहल की गयी. देश के सर्वोच्च न्यायालय ने पुलिस हाजत में प्रताड़ना बढ़ने और हाजत में ही खुदकुशी किये जाने के मामले को गंभीरता से लिया था.
सुप्रीम कोर्ट ने सभी थानों की हाजत में बंदियों पर निगरानी रखने के लिए कैमरा लगाने का निर्देश दिया था. साथ ही पुलिसकर्मियों के कामकाज पर नजर रखने के लिए थाना परिसर में कैमरा लगाने को कहा गया था.
कहते हैं पुलिस अधिकारी
एसपी साहब अवकाश पर हैं. सीसीटीवी थाने में कहां और कैसे लगाना था, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. टाउन थाने में लगे सीसीटीवी कैसे गायब हुए इसकी जांच की जायेगी.
मनोज कुमार, एसडीपीओ