वश्विकर्मा समाज ने उठायी विवि स्थापना की मांग
विश्वकर्मा समाज ने उठायी विवि स्थापना की मांग विश्वकर्मा महासभा का वार्षिक सम्मेलन संपन्नफोटो नं- 2गोपालगंज. अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के सदस्यों ने बुधवार को जिला मुख्यालय की सड़कों पर मार्च निकाल कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. समाज के लोगों का प्रदर्शन डाकघर चौक से निकल कर मौनिया चौक से पुरानी चौक, घोष […]
विश्वकर्मा समाज ने उठायी विवि स्थापना की मांग विश्वकर्मा महासभा का वार्षिक सम्मेलन संपन्नफोटो नं- 2गोपालगंज. अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के सदस्यों ने बुधवार को जिला मुख्यालय की सड़कों पर मार्च निकाल कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. समाज के लोगों का प्रदर्शन डाकघर चौक से निकल कर मौनिया चौक से पुरानी चौक, घोष मोड़ होते हुए आंबेडकर चौक तक पहुंचा, जहां पर आंबेडकर भवन में आयोजित वार्षिक कार्यशाला में शामिल हो गया. अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा की गोपालगंज इकाई द्वारा छठा जिला वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता भरत वर्मा ने की. सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष छेदीलाल शर्मा एवं राष्ट्रीय सहायक मंत्री अशोक कुमार शर्मा के साथ-साथ प्रदेश महासचिव विश्वकर्मा शर्मा ने भी विश्वकर्मा महासभा के संबंध में अपना विचार रखा. वहीं, विश्वकर्मा महासभा के विकास के लिए सभा के सदस्यों ने सात सूत्री मांग भी रखी. सम्मेलन में डॉ प्रभुनाथ शर्मा, संजय शर्मा, कृष्णा शर्मा, प्रेमजी शर्मा, भोला वर्मा, राजेंद्र वर्मा, शिवनाथ शर्मा, सीताराम शर्मा, नंदकिशोर शर्मा आदि उपस्थित थे.