हर सप्ताह बच्चों का लिया जायेगा टेस्ट
हर सप्ताह बच्चों का लिया जायेगा टेस्ट आरडीडीइ ने प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक सेंट अप विद्यार्थियों के लिए चलेगी विशेष कक्षाछात्र-छात्राओं के खाता खोलने पर जोर फोटो नं-10गोपालगंज. हर सप्ताह सभी बच्चों का टेस्ट लिया जाये, ताकि उनकी परीक्षा की अच्छी तैयारी हो सके. यह बात क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सारण(आरडीडीइ) रामायण राम ने नगर […]
हर सप्ताह बच्चों का लिया जायेगा टेस्ट आरडीडीइ ने प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक सेंट अप विद्यार्थियों के लिए चलेगी विशेष कक्षाछात्र-छात्राओं के खाता खोलने पर जोर फोटो नं-10गोपालगंज. हर सप्ताह सभी बच्चों का टेस्ट लिया जाये, ताकि उनकी परीक्षा की अच्छी तैयारी हो सके. यह बात क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सारण(आरडीडीइ) रामायण राम ने नगर के एसएस बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिले के सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की आयोजित बैठक में कही. उन्होंने कहा कि मैट्रिक परीक्षा 2016 के परीक्षाफल में गुणात्मक सुधार एवं कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ग 10 का निर्धारित पाठ्यक्रम अभी पूर्ण नहीं हुआ है. आरडीडीइ ने इसको लेकर निर्देश दिया कि सेंटअप परीक्षा के बाद सभी विद्यालयों में नियमित रूप से विशेष कक्षाएं चलायी जाये. सेंटअप विद्यार्थियों के लिए परीक्षा के रिजल्ट का एनासिस (समीक्षा) करके किस विषय में कौन विद्यार्थी कमजोर है, उसे चिह्नित करते हुए वैसे विद्यार्थियों के लिए विशेष टृयूटोरियल क्लास चलाने का भी निर्देश दिया गया. कमजोर बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक करने का निर्देश उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को दिया. 10 जनवरी तक जमा करें वांछित प्रतिवेदन पहली जनवरी से छात्र-छात्राओं को मिलनेवाली राशि उनके बैंक खातों में ही जायेगी. इसके मद्देनजर आरडीडीइ ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि वे विहित प्रपत्र में छात्र-छात्राओं से संबंधित खाता संख्या डीइओ कार्यालय में 10 जनवरी तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे. गौरतलब है कि आधी छात्रवृत्ति की राशि छात्र-छात्राओं को मिली है तथा आधी बाकी है, जो छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में जायेगी.प्रधानाध्यापकों ने बतायी शिक्षकों की कमीबैठक में कई उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने गणित, विज्ञान, संस्कृत व हिंदी के शिक्षकों की कमी की बात कही. आरडीडीइ ने प्राप्त संसाधन के तहत ही विभागीय निर्देश का अनुपालन करने की बात सभी प्रधानाध्यापकों से की, ताकि मैट्रिक का रिजल्ट अच्छा आ सके. मॉडल प्रश्न पत्रों के आधार पर छात्र-छात्राओं को पूर्वाभ्यास कराये जाने पर भी जोर दिया गया. मौके पर डीपीओ स्थापना संजय कुमार, डीपीओ योजना एवं लेखा राजकिशोर सिंह, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा राकेश कांत राकेश, पीओ स्थापना कपिल देव तिवारी व पीओ मनोज कुमार आदि थे.