मीरगंज निबंधन कार्यालय पर निगरानी की छापेमारी
मीरगंज निबंधन कार्यालय पर निगरानी की छापेमारी हथुआ/मीरगंज. मीरगंज नगर के रजिस्ट्री कचहरी स्थित निबंधन कार्यालय में बुधवार को निगरानी टीम ने धावा बोला तथा घंटों जांच की. छापेमारी का नेतृत्व कोसी निबंधन प्रमंडल के एआइजी शाहिद जमील कर रहे थे. लगभग चार घंटों के दौरान सभी फाइलों की बारीकी से जांच की गयी. निगरानी […]
मीरगंज निबंधन कार्यालय पर निगरानी की छापेमारी हथुआ/मीरगंज. मीरगंज नगर के रजिस्ट्री कचहरी स्थित निबंधन कार्यालय में बुधवार को निगरानी टीम ने धावा बोला तथा घंटों जांच की. छापेमारी का नेतृत्व कोसी निबंधन प्रमंडल के एआइजी शाहिद जमील कर रहे थे. लगभग चार घंटों के दौरान सभी फाइलों की बारीकी से जांच की गयी. निगरानी टीम की छापेमारी से कार्यालय में हड़कंप मचा रहा. आम से खास तक छापेमारी के दौरान कार्यालय के ईद-गिर्द दिखाई नहीं दे रहे थे. हालांकि इस मामले में निबंधक अधिकारी काली आशीष ने बताया कि छानबीन के बाद टीम संतुष्ट होकर निकल गयी. इस संबंध में टीम ने कुछ बताने से इनकार किया.